अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर हुआ आयोजन सुकमा, नवंबर 2022/ अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय एवम विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम सुकमा के पोस्ट मेट्रिक कन्या शाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से महिला सशक्तिकरण एवं उन्मुखीकरण पर कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, पुलिस विभाग से महिला थाना प्रभारी श्रीमती पदमा जगत, श्रीमती दीपिका निर्मलकर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री बिस्मिता पाटले द्वारा उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को घरेलू हिंसा एवं किसी अन्य प्रकार की हिंसा, शोषण आदि को ना सहते हुए, उसका पुरजोर विरोध कर अपनी आवाज उठाने की बात कही गई। साथ ही सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं आवश्यक होने पर पुलिस की सहायता लेने की सलाह भी दी गई।
कार्यक्रम मंे पुलिस विभाग से उपस्थित महिला अधिकारियों के द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर भी बताए गए। जिससे वे किसी अनहोनी कीी स्थिति में स्वयं को सुरक्षित कर सकें। उपस्थित छात्राओं ने आत्म रक्षा के गुर सीखने में विशेष रुचि दिखाई। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से श्रीमती रेशमा खान व आत्मानंद स्कूल की प्रचार्य श्रीमती दास, महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रमिला सिंह, सखी वन स्टॉप सेंटर सुकमा से केंद्र प्रभारी सुश्री डालिमा गौर व सखी सेंटर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।