छत्तीसगढ़

बच्चों से चर्चा कर पठन-पाठन की ली जानकारी

मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव कल 24 नवंबर को मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम दाबो में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंनेे विद्यालय की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक उपलब्धियां, स्टाॅफ की संख्या, विद्यालय चयन परीक्षा, भवन व छात्रावास की उपलब्धता, स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर एवं खेल सामग्री आदि की जानकारी ली।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले में नवोदय विद्यालय का होना गर्व की बात है। इस विद्यालय से अध्ययन करने वाले बच्चों का प्रतिष्ठित पदों पर चयन होता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय के कार्यकारिणी समिति की मांग पर बच्चों के बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने इंटरनेट कनेक्टिविटी हेतु बी. एस. एन. एल एवं सुचारू विद्युत कनेक्शन के लिए 33 केबी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही। इसके साथ छात्रावास निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की भी बात कही।
कलेक्टर ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कु. अंतिमा सिंह एवं कु. लीना डाहिरे को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं से भी चर्चा कर स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं, खेल गतिविधि, प्रतियोगी परीक्षा और पठन-पाठन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री आशीष मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता राजपूत, स्कूल के प्राचार्य विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेन्द्र कुमार साहू, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. डी. धु्रव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही के प्राचार्य श्री जे. एस. ध्रुव सहित प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *