जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 05 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील जांजगीर ग्राम धुरकोट के श्री मनोहर सूर्यवंशी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पत्नि श्रीमती गायत्री सूर्यवंशी, ग्राम नवापारा निवासी कुमारी अंजली साहू की सर्पदंर्श से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री राम कुमार साहू, तहसील पामगढ़ के ग्राम सेमरिया निवासी श्रीमती बुधयारिन बाई की मृत्यु अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पुत्री श्रीमती सोनबाई, ग्राम डोंगाकोहरौद के श्री शुभंम पटेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री प्रकाश पटेल और ग्राम रसौटा के श्री दुकालू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री भागवत को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।