छत्तीसगढ़

*पुरुष नसबंदी जागरूकता रथ को सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ पुरुष नसबंदी जागरूकता रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभातचंद्र प्रभाकर ने आज हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के उददेश्य से इस वर्ष “अब पुरुष निभायेगे जिम्मेदारी-परिवार नियोजन अपनाकर दिखायेगें अपनी भागीदारी” थीम पर 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयेजित किया जा रहा है। यह आयोजन दो चरणों में आयोजित होगा। प्रथम चरण मोबिलाइजेशन एवं जागरुकता और द्वितिय चरण सेवा प्रदायगी के रूप में मनाया जाएगा। सेवा प्रदायगी 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक के दौरान पुरुष नसबंदी सेवा को शासकीय अस्पतालों में निशुल्क दी जाएगी। समुदाय स्तर पर मितानीनों एवम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों से संपर्क कर व्यक्तिगत चर्चा एवं समुदाय आधारित सास-बहु सम्मेलन आयोजित करके पुरुष नसबंदी के फायदे बतायेंगें और समुदाय में फैले हुये पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथकों और भ्रांतियों के दूर करने के लिए परामर्श देंगे।      जागरुकता रथ रवानगी के अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी पेंड्रा डॉ ए आई मिंज, श्री अरविंद सोनी विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक, श्री इमरान खान कसल्टैंट, श्री राजेन्द्र सिंह सहित स्टाफनर्स एवम स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *