छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक तथा युवा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की

  • 28 एवं 29 नवम्बर 2022 को शासकीय ठाकुर प्यारे लाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन
  • 29 एवं 30 नवम्बर को हर विकासखंड में होगा युवा महोत्सव का आयोजन
  • गुड मॉर्निग राजनांदगांव कार्यक्रम की तैयारी के दिए निर्देश
    राजनांदगांव, नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक तथा युवा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों के लिए प्रशस्ति पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह, आमंत्रण पत्र सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के स्वल्पाहार, भोजन, पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन 28 एवं 29 नवम्बर 2022 को शासकीय ठाकुर प्यारे लाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 28 नवम्बर को प्रात: 10 बजे होगा। 29 नवम्बर को कार्यक्रम का समापन शाम 4 बजे होगा। उन्होंने युवा महोत्सव 29 एवं 30 नवम्बर को हर विकासखंड में आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने एसडीएम तथा जनपद सीईओ को व्यवस्था के संबंध में कहा। उन्होंने कहा कि रामायण प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत, संकुल, विकासखंड तथा जिला स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में गुड मॉर्निंग राजनांदगांव पहल की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले द्वारा प्रशंसा की गई है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम को ग्राम, विकासखंड व जिला स्तर पर तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में आयोजित करना है। इसकी पूरी तैयारी रखें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरिश रामटेके सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक अंतर्गत 28 नवम्बर को बिल्लस, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, लम्बीकूद, लंगड़ी दौड़, गेंड़ी दौड़, कंचा (बांटी), कबड्डी एवं भौंरा खेल का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 29 नवम्बर 2022 को रस्साकसी, गिल्ली डंडा, खो-खो, संखली एवं पिट्ठूल खेल का आयोजन होगा।
    इसी तरह युवा महोत्सव का आयोजन विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। युवा वर्ग में 15 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 18 विधाओं लोक नृत्य, लोक गीत, एकांकी नाटक (हिन्दी, अंग्रेजी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा), शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कनार्टक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदगंम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत), मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडिसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य) एवं वक्तृत्व कला (शास्त्रीय नृत्य) में कलाकार प्रस्तुति दे सकेंगे। इसके अलावा सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिया लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी-दौड़, रॉक बैंड (सीधे राज्य स्तर पर सम्मिलित किया जाएगा), पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल छत्तीसगढ़ी व्यंजन विशेष, चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद-विवाद तात्कालिक एवं समसामयिक विषयक, क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती जैसे विविध आयोजन किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *