छत्तीसगढ़

आईटीआई दुर्ग में मनाया गया ‘संविधान दिवस‘

दुर्ग, नवंबर 2022/शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में 26 नवंबर को ष्संविधान दिवस” धूम-धाम से मनाया गया। भारत – लोकतंत्र की जननी विषय पर प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा भाषण, गीत और कविता प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्री ब्रजेश जांगडे, प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रारंभ किया गया। श्री ए.ए. मंसूरी, कार्यक्रम प्रभारी द्वारा संविधान की उद्देशिका का पठन पाठन संम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री सुखैन कुमार ठाकुर द्वारा संविधान विषय पर गीत प्रस्तुत किया गया। श्री अनिल कुमार टेम्भेकर, प्राचार्य द्वारा डॉ. भीमराव अबेंडकर जी के भारत के संविधान निर्माण के समय होने वाली परेशानियों एवं उनका निराकरण के विषय में जानकारी दी गई एवं “भारत एक लोकतंत्र की जननीष् विषय पर गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के श्रीमती पुष्पा देवांगन, श्रीमती कमलेश्वरी साहू, श्रीमती तृप्ति वर्मा, श्री जगमोहन सिन्हा, श्री एस. के. श्रीवास्तव, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री लुपेश कुर्रे, श्री अशोंक दिल्लीवार, श्री क्रांति कुमार क्षत्री, श्री देवी लाल साहू, श्री मनीष तिवारी प्रशिक्षण अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *