- छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने से बनी एक अलग पहचान – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री नवाज खान
- विजेता खिलाडिय़ों को किया गया पुरस्कार वितरण
- 672 खिलाडिय़ों ने लिया भाग
मोहला, नवम्बर 2022। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के समापन समारोह में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री नवाज खान शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने से एक अलग पहचान बनी है, वहीं छत्तीसगढ़ी खेलों का संरक्षण एवं संवर्धन भी होगा। यह खुशी की बात है कि इस प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक व्यक्ति भी विभिन्न खेलों में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया।
जीव-जन्तु बार्ड के सदस्य श्री संजय जैन ने कहा कि जिले में पहली बार जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि जिले के मोहला विकासखंड के ग्राम मोतीपुर में 28 एवं 29 नवम्बर 2022 को जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 672 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। दो दिनों तक इस प्रतियोगिता में बिल्लस, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, लम्बीकूद, लंगड़ी दौड़, गेंड़ी दौड़, कंचा-बांटी, कबड्डी, भौंरा, रस्साकसी, गिल्ली डंडा, खो-खो, संखली, पिट्ठूल खेल में 0-18 आयु, 18-40 आयु एवं 40 से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस दौरान अतिथियों एवं ग्रामीण ने मोहला एवं अम्बागढ़ चौकी के बीच खेले गए 18-40 आयु वर्ग के फाईनल कबड्डी मैच का आनंद लिया। कबड्डी के 0-18 आयु महिला एवं पुरूष वर्ग तथा 40 वर्ग से अधिक आयु पुरूष वर्ग में में अम्बागढ़ चौकी प्रथम स्थान पर रही। अतिथियों ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के आयोजन के लिए सरंपच श्री जगलाल कुमरे ने आभार जताया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र जुरेसिया, गामिता लोनहारे, श्री अजय राजपूत, श्री सदानंद सेन्डे, मीना मांझी, श्री सुरजीत राजपूत, जनपद सीईओ श्री गोपाल सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।