जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 07 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 28 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील बम्हनीडीह के ग्राम भदरा निवारी राजनंदनी केंवट की आकशिय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री सैनाथ केंवट, तहसील चांपा के ग्राम बालपुर निवासी श्रीमती सरिता मन्नेवार की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पति श्री मनमोहन मन्नेवार, तहसील अकलतरा के ग्राम किरारी निवासी श्याम कुमारी की आकशिय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री जगदीश कुमार, तहसील पामगढ़ के ग्राम पेण्ड्री (बारगांव) निवासी श्रीमती ललिता की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पति श्री रूपेश कुमार लहरे, ग्राम लोहर्सी के श्री कृष्ण कुमार की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती गायत्री साहू, ग्राम नवागांव (तनौद) के श्री फिरसिंह पटले की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती कृष्णा बाई पटेल और ग्राम बारगांव के श्री विजय तिवारी की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती ममता तिवारी को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।