छत्तीसगढ़

लक्ष्य प्राप्त करने तेज गति से काम करें अफसर: कलेक्टर

कलेक्टर ने की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा

बिलासपुर, नवम्बर 2022/कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में टीएल मीटिंग में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं एवं लंबित मामलों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए और तेज गति से काम कर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित दौरा कर मॉनिटरिंग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि धान बेचने आये किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसे देखें। रकबा त्रुटि में सुधार के लिए लगभग 1200 मामले बचे हैं। इनका भी जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि गोठानों में पशुओं को खिलाने के लिए 702 ट्राली पैरा का संग्रहण किया जा चुका है। 65 हजार टन से ज्यादा धान की आवक खरीदी केन्द्रों में दर्ज की जा चुकी है जो कि जिले की अनुमानित लक्ष्य का 16 प्रतिशत है। कलेक्टर ने कहा कि बिलासपुर में भी 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक राज्यव्यापी सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान संचालित किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शंकास्पद रोगियों की पहचान करने को कहा है। चिन्हित रोगियों की पहचान छुपाकर उनका निःशुल्क इलाज सरकार द्वारा किया जायेगा। बैठक में जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *