बस्तर जिले में 21 दिसम्बर तक चलेगा अभियान जगदलपुर, नवम्बर 2022/बस्तर जिले में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान एक दिसंबर से प्रारंभ होगा। यह अभियान 21 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरके चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कुष्ठ नियंत्रण के नोडल अधिकारी डाॅ वीके ठाकुर एवं जिला क्षय अधिकारी डाॅ सी मैत्री द्वारा जिला अस्पताल के सभाकक्ष में इस अभियान के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
अभियान के अंतर्गत 1 दिसम्बर 2022 से मितानित घर-घर जाकर टी.बी.एवं कुष्ठ के शंकास्पद रोगियों की खोज कर कर सूचीबद्ध करेंगी। 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 अवधि के दौरान संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी तथाएन.एम.ए. द्वारा पुनः परीक्षण किया जावेगा। रोग की पुष्टि होने पर पुनः मेडिकल आफिसर से पुष्टि करवाया जायेगा। तत्पश्चात टी.बी. की दवा व कुष्ठ एम.डी.टी. की दवा दी जाएगी तथा प्रति माह फालोअप कार्य किया जायेगा।
इस अभियान में जिले के सभी जनप्रतिनिधि तथा समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं लेप्रा सोसाईटी, युवोदय सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से सहयोग करने की अपील की गई।