छत्तीसगढ़

आधार कार्ड अपडेट कराने 62 पंचायतों में 1 से 12 दिसंबर तक लगेगा विशेष शिविर

1 एवं 2 दिसंबर को 17 पंचायत भवनों में हो रहा शिविर का आयोजन

   गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ जिन लोगों के पिछले 10 वर्षों के दौरान आधार कार्ड में जन्मतिथि, पता, नाम में सुधार, बायोमेट्रिक पहचान आदि अपडेट नहीं हुआ है, उनके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के सौजन्य से जिले में आधार कार्ड अपडेट कराने 62 पंचायतों में 1 से 12 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों में विशेष शिविर लगाया जा रहा है।
   1 एवं 2 दिसंबर को 17 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन होगा। इनमें देवरीकला, टंगियामार, सरखोर, देवरीखुर्द, अमरपुर, पीपलामार, कुदरी, नगर पंचायत पेंड्रा, झगराखांड, अंधियारखोह, देवरगांव, सधवानी, तरईगांव, नगर पंचायत गौरेला, बस्ती, चिचगोहना एवं सिवनी शामिल है। शिविर का स्थान ग्राम पंचायत भवन एवं समय सबेरे 11 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। जिला ई-गर्वेनेंस सोसाइटी के सचिव ने बताया कि आधार अपडेशन के लिए सभी पंचायतों में अपरेटरों की ड्यूटी लगाई है।
    इसी तरह 5 एवं 6 दिसंबर को सकोला, गांजन, ललाती, तिलोरा, गिरारी, सेवरा, विशेषरा, डाहीबहरा, कोरजा, धनौली, केंवची, लमना, कोटमीखुर्द, मनौरा एवं बदरौड़ी में शिविर लगेगा। 7 एवं 8 दिसंबर को दमदम, अमारू, पतगंवा, कंचनडीह, बंधी, अडभार, सेखवा, ठेंगाडांड, दौजरा, गोरखपुर, बनझोरका, पंडरीपानी, टीकरखुर्द, लोहारी एवं पंडरी में शिविर लगेगा। 9 एवं 12 दिसंबर को गोढा, घघरा, लटकोनी खुर्द, भाड़ी, अंडी, नवागांव, पथर्रा, हर्राडीह, पंडवनिया, पतरकोनी, डुगरा, साल्हेघोरी, आमगांव, मरवाही एवं निमधा में शिविर लगेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *