–जिला पंचायत सभाकक्ष में विभागीय समन्वय एवं जनजागरूकता बैठक आयोजित
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में उपसंचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू ने जिला पंचायत सभाकक्ष में विभागीय समन्वय एवं जनजागरूकता बैठक ली। बैठक में कहा गया कि कुपोषण और एनीमिया को सभी विभागों के समन्वय, जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं महिलाओं, ग्रामीणों, आमनागरिकों के बीच जनजागरूकता फैलाने से ही दूर किया जा सकता है।
सभाकक्ष में आयोजित विभागीय समन्वय एवं जनजागरूकता बैठक में उपसंचालक पंचायत ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा लगातार बैठकों में महिलाओं में बढ़ रहे एनीमिया, बच्चों में कुपोषण को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। उनकी मंशानुरूप जिले में एनीमिया और कुपोषण को दूर करना प्राथमिकता है। इसी संबंध में आज यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी विभाग मिलकर गांव-गांव में जनजागरूकता के कार्यक्रम चलाएं और ग्राम पंचायत में होने वाली ग्राम सभा, सामान्य बैठकों में एजेंडे में शामिल करें। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर समस्या है, जिसे मिलजुलकर दूर करना है। जिला नोडल अधिकारी एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम डॉ. बृजमोहन जागृति ने जिले में एनीमिया, कुपोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनीमिया, कुपोषा को कम करने के लक्ष्य के साथ रणनीति लागू की गई है। जिला सलाहकार युनिसेफ दिव्या राजपूत ने युनिसेफ कहा कि गर्भवती माताओं, बच्चों को एनीमिया, कुपोषण मुक्त जिला बनाना है। बैठक में जिला एवं विकासखण्ड अधिकारियों ने सुझाव भी इस दौरान दिए। बैठक में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी विभाग सहित जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अशासकीय संगठन के जिला अध्यक्ष, सचिव मौजूद रहे।