छत्तीसगढ़

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान

सातवां चरण 1 से 21 दिसम्बर तकस्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर करेंगे मलेरिया जांच सुकमा, नवम्बर 2022/ सुकमा जिले में 01 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के सातवां चरण का संचालन किया जावेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर सघन मलेरिया जांच की जाएगी और पीड़ितों को तत्काल इलाज मुहैया कराई जाएगी।
इस अभियान में जिला के 411 ग्रामों में 2 लाख 66 हजार 584 ग्रामीणों का मलेरिया जाँच किया जावेगा। साथ में जिस व्यक्ति को मलेरिया पॉजीटिव निकलेगा उस व्यक्ति का तुरंत उपचारित किया जावेगा। जिले में इस अभियान को सफल बनाने के लिए महिला तथा पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ के साथ सम्बंधित पारा की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे कार्य के लिए जिले में कुल 782 दल गठित किए गए हैं। जिनके माध्यम से जिले के समस्त स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन का मलेरिया जांच किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम दल के द्वारा सीआरपीएफ कैंप में मलेरिया जांच की जावेगी। सभी दल सदस्यों को जिला, विकासखंड एवं सेक्टर स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *