छत्तीसगढ़

स्टेडियम समिति की बैठक संपन्न

  • 79 वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों ने की आवश्यक चर्चा एवं लिए अहम निर्णय
    राजनांदगांव, नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज स्टेडियम समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सत्र 2022 -23 में आयोजित होने वाली 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों ने आवश्यक परिचर्चा की एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिये। बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जनवरी या फरवरी महीने में आयोजन को लेकर समिति द्वारा सहमति लिया गया। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रस्तावित तिथि में प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में भाग लेने वाले टीम को सूचना देकर उनसे सहमति लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण लगभग 2 साल के बाद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, ऐसी स्थिति में अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन हो और अच्छे टीम खेलने के लिए आए इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए। प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान होने वाले बजट व व्यय पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें पूरी प्रतियोगिता के दौरान होने वाले खर्च के साथ-साथ प्रतियोगिता व प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार वितरण, आयोजन के दौरान होने वाले व्यय पर चर्चा की गई।
    बैठक में बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों और टीमों के आवास के साथ-साथ उनके ठहरने की व्यवस्था, परिवहन की व्यवस्था, टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं समापन के दौरान अतिथियों के आगमन पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने यह जानकारी दी कि प्रतियोगिता के आयोजन हेतु संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर को पत्र लिखकर राशि की मांग की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान और राजगामी संपदा न्याय से भी राशि लेने की जानकारी दी गई। स्टेडियम के रखरखाव, साफ-सफाई एवं समुचित ढंग से टूर्नामेंट का आयोजन हो सके इसके लिए पूरी तैयारी और आवश्यक संसाधन, सुविधा के संबंध में बात की गई। समिति के सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव रखे, जिस पर आवश्यकतानुसार अमल किए जाने पर निर्णय लिया गया। बैठक में स्टेडियम समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सुचारू रूप से प्रतियोगिता का आयोजन सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए। सफलतापूर्वक जिले की गौरवमयी परम्परा के अनुसार टूर्नामेंट हो सके। इसमें सबकी सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिला संस्कारधानी एवं खेल नगरी के रूप में जाना जाता है, इस बात का ध्यान रखते हुए हमें गौरवमयी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु योगदान देना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा एवं स्टेडियम समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *