छत्तीसगढ़

*नए धान उपार्जन केंद्र जोगीसार का सुश्री ममता पैकरा ने किया शुभारंभ*

*क्षेत्र के किसान में हर्ष व्याप्त*

         गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ किसानों की सुविधा के लिए गौरेला विकासखंड के जोगीसार में स्वीकृत नए धान उपार्जन केंद्र का जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा ने मंगलवार को शुभारंभ किया। जोगीसार में उपार्जन केंद्र शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है। खोडरी समिति के अधीनस्थ ग्राम जोगीसार में नवीन धान उपार्जन केन्द्र से आस पास के 7 गांवों उमरखोही, करगीखुर्द, जोगीसार, डुगरा, बनझोरका, बेलपत एवं डांडजमडी के 598 किसान लाभान्वित हो रहे है।
          शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता करसायल, जनपद सदस्य श्रीमती वर्षा तंवर, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी श्री बादल सिंह आर्मो, श्री मनोज गुप्ता, श्री बेचू अहिरेश, श्री गुलाब सिंह राज, श्री ज्ञानेंद्र उपाध्याय, सरपंच जोगीसार श्री जैलाल सिह, अध्यक्ष किसान संघ श्री अवधेश गुर्जर, अध्यक्ष खोडरी समिति श्री अजीत पेन्द्रो, खोडरी समिति प्रबंधक श्री दीपक सिंह सहित बडी संख्या मे किसान एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *