छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से शिवांशी को मिला जीवनदान

18 लाख की स्वीकृति के पश्चात सफल ऑपरेशन से हुआ लिवर ट्रांसप्लांट
बीजापुर, दिसम्बर 2022- मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को नया जीवन मिल रहा है। इसी तरह बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर पंचायत मिरतुर के दम्पति की बच्ची मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से जीवनदान मिला।
                   मिरतुर निवासी खेमेश्वर कड़ती जो कि गरीब परिवार से है उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है खेमेश्वर की 9 माह की बेटी शिवांशी का तबियत अचानक खराब हो जाने पर दंतेवाड़ा में ईलाज कराया गया। वहां के डाक्टरों ने जगदलपुर अस्पताल में ईलाज कराने की सलाह दी। जगदलपुर में भी ईलाज नहीं हो सका डाक्टरों ने रायपुर के किसी बड़े अस्पताल में ईलाज कराने की समझाईश दी फिर जैसे-तैसे रायपुर के एकता इंस्टियूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ केयर में ईलाज के लिए गए। वहां भी मायूसी मिली डाक्टरों द्वारा दिल्ली ले जाने की सलाह देने पर खेमेश्वर और उसकी पत्नी मायूस हो गए परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि दिल्ली में जाकर बच्ची का ईलाज करा सकें। फिर कुछ दिनों बाद ईलाज हेतु हैदराबाद के एलआईजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट कराने की बात कही जिसमें 20 लाख रूपए तक खर्च होना बताया।
                  विधायक के पहल पर कलेक्टर एवं जिला चिकित्सालय द्वारा कराया गया समुचित ईलाज-बच्ची की स्थिति से अवगत होकर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने जिला चिकित्सालय में चेकअप कराने को कहा विधायक एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ डॉ. सुनील भारती द्वारा उक्त मरीज के प्रकरण को राज्य कार्यालय भेजा गया, जहां डाक्टरों ने बताया कि सफलतापूर्वक ईलाज छत्तीसगढ़ में संभव है। बच्ची को डीकेएस अस्पताल रायपुर के द्वारा रामकृष्ण केयर अस्पताल रिफर किया गया। ईलाज में 20 लाख रूपए की लागत आने के कारण राज्य कार्यालय द्वारा आयुष्मान भारत योजनार्न्तगत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना से ईलाज कराने का निर्णय लिया गया और 18 लाख रूपए स्वीकृत कर 02 नवंबर 2022 को सफल ऑपरेशन हुआ। बच्ची पूर्णरूप से स्वस्थ है, मुख्यमंत्री के संवेदनशील पहल एवं उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं से गरीब परिवार को जटिल रोग से निदान होने और बच्चे को जीवन दान मिलने पर बच्ची के माता-पिता और परिवार जनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया इसी तरह क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मंडावी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सही समय पर विधायक जी ने आत्मीयतापूर्वक बच्ची के समुचित ईलाज के लिए प्रयास कर उसे जीवनदान दिया। माता-पिता एवं परिवार जनों ने कलेक्टर श्री कटारा सहित जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का सांतवा चरण 01 दिसंबर से 21 दिसंबर तकहेल्थ वेलनेस सेंटर ईटपाल में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर ने कराया मलेरिया जांच और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीजापुर, दिसम्बर 2022- मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का शुभांरभ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने हेल्थ वेलनेस सेंटर ईटपाल में किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्वयं मलेरिया जांच कराया और उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को अपने घर के आस-पास को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने मच्छर को पनपने नहीं देने मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने मलेरिया से बचने के बारे में विस्तार से बताया एवं मलेरिया के लक्षणों के बारे में बताते हुए जागरूक रहने की सलाह दी। कोई भी बुखार को नजरअंदाज न करते हुए मलेरिया जांच कराने एवं मलेरिया पॉजिटिव्ह होने पर दवाई की पूरी खुराक लेने और डाक्टरों के सलाह को पूरी तरह अमल में लाने की बात कही।
                   मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का सातवां चरण जो 01 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक अनवरत चलेगा जिसमें लोगों की घर-घर जाकर मलेरिया जांच की जायेगी। मलेरिया पॉजिटिव्ह होने पर समुचित उपचार कर दवाईयों दी जाएगी एक माह बाद मलेरिया स्लाइड बनाया जाएगा। स्लाइड में भी अगर पॉजिटिव्ह आयेगा तो उसका पुनः ईलाज किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील भारती, बीएमओ बीजापुर डॉ. अजय रामटेके बीपीएम श्री योगेश भगत सहित मलेरिया समन्वयक लेप्रोसी समन्वयक, मितानिन समन्वयक सहित ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।

नियमित टीकाकरण पर सम्पन हुआ प्रभावशील व्यक्तियों का विकासखण्ड स्तरीय संवेदीकरण
बीजापुर, दिसम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से जनपद पंचायत बीजापुर अंतर्गत संबंधित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में नियमित टीकाकरण एवं व्यवहार परिवर्तन का संवेदीकरण का आयोजन रखा गया था। संदेवीकरण के प्रारंभ में डॉ. प्रीतम राय स्वास्थ्य सलाहकार यूनिसेफ के द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वी.एच.एस.एन.डी) बैठकों को ग्राम पंचायत स्तर पर इस प्रकार से आयोजित करते हुए प्रभावशाली व्यक्तियों की उपस्थिति में जागरूकता हेतु उपायों के बारे में पी0पी0टी0 के माध्यम से जानकारी दी गई। भरत साहू जिला सलाहकार यूनिसेफ के द्वारा पीको प्रोजेक्टर पर पी0पी0टी0 के माध्यम से सेम मॉडल के द्वारा समाज एवं समुदाय में पंचायत स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के द्वारा किस प्रकार से प्रत्येक हितग्राही, शिशुवती, गर्भवती एवं परिवार की नियमित टीकाकरण को लेकर सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे पहुंचविहीन स्थानों में लोगो के द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके, इस पर विशेष प्रकार से जानकारी दी गई। संवेदीकरण कार्यक्रम के अंत में जनपद पंचायत सी0ई0ओ0 श्री फागेश सिन्हा के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई संबंधित जानकारियों को जमीनी स्तर पर सुनियोजित तरीके से सुनिश्चित करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *