छत्तीसगढ़

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन

छात्राओं द्वारा एचआईवी एड्स से आधारित नुक्कड़ नाटक कर किया गया जागरूक     जांजगीर-चाम्पा, दिसम्बर 2022/ सूर्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जांजगीर के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस 01 दिसम्बर 2022 को एचआईवी /एड्स जागरूकता के लिए शहर में जन जागरूकता का संदेश देते हुए रैली का आयोजन किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गितेश कुमार कौशिक की अध्यक्षता में स्व. बिसाहूदास महंत बालोद्यान में विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम के तहत एड्स की रोकथाम की जानकारी एवं सूर्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा एचआईवी एड्स से आधारित नुक्कड़ नाटक किया गया तथा डॉॅ. आर.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन कर सही जानकारी देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉॅ. आर.के. सिंह ने कार्यक्रम में बताया कि संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध बनाने, संक्रमित खून चढ़ाने से, संक्रमित सूई या सिरिंज के प्रयोग से एचआईवी एड्स फैलता है, इससे सावधान रहना चाहिए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गितेश कुमार कौशिक ने बताया कि समाज में जन जागरूकता से ही एड्स की रोकथाम किया जा सकता है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.के. जगत ने बताया कि जिला चिकित्सालय जांजगीर में हर गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जांच किया जा रहा है एवं एचआईवी एड्स की रोकथाम की जानकारी दी जा रही है।
      इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, डॉ. सरोज कच्छप, डॉ. व्ही.के. पैगवार, डॉ. अश्वनी राठौर, डॉ. पुष्पेन्द्र लहरे, डॉ. अमित मिरी, श्री के.के. थवाईत, श्री सोमेश तिवारी, श्री विनोद गोपाल, श्री मनोज राठौर, श्री विद्याभूषण महंत, श्री मनीष राठौर, श्री आशीष शर्मा, श्री जयप्रकाश जाहिरे, श्री बजरंग साहू, श्री महेन्द्र सिंह कंवर, श्री मुकेश साहू, श्री उदय उरांव, विवेकानंद विद्यालय से श्री मनोज कुमार पाण्डेय, श्री आर.एस. राठौर, श्री ब्रिजेन्द्र कुमार साहू, श्री रविकांत मिश्र, सुश्री बागेश्वरी पैगवार, सुश्री समृद्धि शर्मा, विद्यार्थीगण, सूर्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग स्टॉफ, छात्र-छात्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, नव आस्था जन विकास सेवा समिति चांपा, ग्राम मित्र समाज सेवी संस्था चाम्पा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *