- अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में जाकर योजनाओं की जानकारी लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया फीडबैक
राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में आज योजनाओं के क्रियान्वयन और जमीनी स्तर पर हकीकत जानने के लिए जिला अधिकारियों की टीम ने डोंगरगढ़ जनपद के ग्राम पंचयतों का भ्रमण किया। अधिकारी शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, सेवाओं, कार्यक्रम की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि हम सब की जवाबदेही बनती है कि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में सुधार लायें। कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने शिक्षा गुणवत्ता के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राथमिक शाला स्तर पर बच्चों के बौद्धिक स्तर की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि नियमित रूप से निर्धारित समय पर स्कूलों का संचालन हो, शिक्षक पूर्ण सहभागिता पूर्वक बच्चों को शिक्षा देवे। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित रेडी टू ईट वितरण, टीकाकरण बच्चों के कुपोषण के स्तर में सुधार की जानकारी ली। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल प्रदाय आपूर्ति हेतु पानी टंकी के निर्माण, पाइपलाइन की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायतों में नरेगा के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य की स्थिति, गोबर खरीदी, पशुपालकों को भुगतान की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से गोधन योजना संचालित हो और गोबर की खरीदी सतत रूप से जारी रहे। कलेक्टर ने आश्रम छात्रावास के संचालन की आवश्यक जानकारी ली। इसके साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के अंतर्गत पशु रोग निदान समिति की बैठक कर पशुओं के टीकाकरण के संबंध में फीडबैक लेने कहा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देशन में हर सप्ताह अधिकारियों द्वारा किसी एक जनपद पंचायत में जाकर योजनाओं की बारीकी से परीक्षण, निरीक्षण किया जा रहा है। इससे जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन में काफी सुधार हो रहा है। लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल रहा है। कलेक्टर की नई व्यवस्था के चलते अमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। वे लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन पर पैनी नजर रखे हुए हैं, साथ ही सभी अधिकारियों को एलर्ट मोड पर काम करने निर्देशित किया गया है। अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उन्होंने जहां योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी पाई गई है, उन्हें दुरूस्त कर योजनाओं के सफलता पूर्वक संचालन कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही रणनीति तैयार की है। कलेक्टर ने कहा कि कहा कि ग्राम पंचायतों में गौठान योजना अंतर्गत सफलतापूर्वक क्रियान्वयन होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर महिला समूह को रोजगार स्थापित करने और आमदनी कमाने का मजबूत जरिया मिलेगा। इसी तरह उन्होंने कहा कि नियमित रूप से राशन दुकानों का संचालन होना चाहिए। किसी भी राशन दुकान में निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर सामग्रियों का विक्रय नहीं होना चाहिए। साथ ही गुणवत्तापूर्ण भोजन का वितरण सुनिश्चित हो। उन्होंने फीडबैक के आधार पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
