छत्तीसगढ़

शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए प्राथमिकता तय करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें – कलेक्टर

  • जनसहभागिता से सभी स्कूलों के लगेगा स्मार्ट टीवी
  • कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
    राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शिक्षा विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि हमें शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अपनी जिम्मेदारी और प्राथमिकता तय करते हुए अपना योगदान देना होगा। उन्होंने जिले में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों को केंद्रित करते हुए उत्कृष्ट शिक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रति सप्ताह ऑनलाइन माध्यम से शाला प्राचार्यों की बैठक लेकर शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शाला में पदस्थ शिक्षक अनिवार्य रूप से निर्धारित समय अवधि में उपस्थिति सुनिश्चित करें। संकुल समन्वयक अधिक से अधिक समय अपने निर्धारित शाला को दें। कलेक्टर ने कहा कि ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से विषय विशेषज्ञों की मदद लेकर बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने व्यापक तौर पर प्रत्येक शाला का सतत मूल्यांकन करने और पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को फोकस करते हुए, शिक्षा का स्तर सुनिश्चित करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान दौर तकनीकी का है, इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक शाला में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था हो, इसके लिए जनसहभागिता और जनसहयोग लेकर प्रत्येक शाला में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था करें। उन्होंने दिसंबर माह तक यह व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने कहा है। जिससे बच्चों को स्मार्ट टीवी की मदद से अनेक विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन कराने की रीति और बारीकियों से जोड़कर उत्कृष्ट गुणवत्ता शिक्षा बढ़ाने में मदद मिल सके।
    कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाने में धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के साथ ही कक्षा 6वीं से 12वीं तक क्लासवार जाकर यह जानकारी एकत्रित करें कि जाति प्रमाण पत्र बनाने से कौन से छात्र छूटे हुए हैं, इस आधार पर शेष छात्र-छात्राओं का अनिवार्य रूप से 1 माह के भीतर जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही बाधा को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत की सभा में प्रस्ताव पारित कर, संबंधित जाति का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। बैठक में कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों की भर्ती एवं विद्यालयों में दर्ज छात्र-छात्राओं की संख्यात्मक जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, नि:शुल्क गणवेश वितरण, नि:शुल्क साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति वितरण की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिन बालिकाओं को मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना का लाभ नहीं मिला हो, उन्हें 15 दिवस के भीतर इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। 15 दिवस के भीतर साईकिल वितरण नहीं होने पर कड़ी कर्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मरम्मत योग्य शाला की जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन श्रीमती रश्मि सिंह, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *