- शासन की योजनाओं के लिए जागरूकता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के लिए शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को शासन की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं की जानकारी दी गई। सदस्यों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता और मापदंड है और इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है तथा प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी में सार्थक भूमिका का निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद के साथ-साथ आपकी महती जवाबदारी बनती है कि आप शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आपके सार्थक प्रयास और सहभागिता से यदि कोई योजना किसी आम आदमी तक पहुंचती है और वह उसका लाभ लेकर आर्थिक आमदनी अर्जित करता है, तो यह बड़ी खुशी की बात होगी। उन्होंने कहा कि शासन की जो योजनाएं संचालित है उसे ग्राम पंचायत स्तर पर आम नागरिकों तक पहुंचाने में मदद करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जो भी योजना संचालित हो रही है। वह आसानी से आम नागरिकों तक पहुंचे और इससे लाभान्वित हो। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के जिन ग्राम पंचायतों में गोधन योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी प्रारंभ नहीं हुई है। वहां सरपंच सचिव से भेंटकर गोबर खरीदी आरंभ कराएं। शासन की मंशा है कि 100 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में गोबर की खरीदी हो और पशुपालक लाभान्वित हो। आपके प्रयास से यह सुनिश्चित हो सकेगा, इसमें अग्रणी भूमिका का निर्वहन निभाएं। कलेक्टर ने पैरादान योजना के संबंध में कहा कि किसानों को पैरादान करने के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे गौठान में रखे जाने वाले पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हो सके। इसी तरह कहा कि रामायण मंडली कार्यक्रम 8 एवं 9 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। इसमें ग्रामीणों को प्रोत्साहित करें और भाग लेने के लिए उन्हें अवसर सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को गुड मॉर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत अपने ग्राम पंचायतों में भी यह कार्यक्रम आयोजित कराएं। लोगों को साफ-सफाई, स्वच्छता जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में जुडऩे के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप शासन की विभिन्न योजनाओं में निगरानी रखते हुए पारदर्शितापूर्वक योजनाओं का क्रियान्वयन कराएं। जिससे ग्राम पंचायत एक सशक्त, समृद्ध ग्राम पंचायत के रूप में उभर कर सामने आए। इस दौरान कलेक्टर ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के विचार और सुझाव भी सुने। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके एवं अन्य अधिकारी व युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे।