छत्तीसगढ़

रायपुर में राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन

91 निजी प्रतिष्ठान करेंगे 9 सेक्टर के 46616 पदों पर युवाओं का चयन सुकमा, दिसम्बर  2022/ सुकमा जिले के साथ ही अन्य जिले के युवाओं के लिए दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन रायपुर में किया जाएगा। इस मेले में 91 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 8वीं से स्नातकोत्तर सहित डिप्लोमा, डिग्रीधारी युवाओं का चयन 9 सेक्टर जिनमें बैंकिंग, हेल्थ केयर, टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, अपेरल, आईटी-आईटीईएस, सिक्योरिटी सेक्टर के 46616 पदों पर चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय में 5 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर या गूगल फार्म के लिंक https://forms.gle/HU6Nt2VPXy6W3KeDA के जरिए नाम दर्ज करा सकते हैं। कार्यालय द्वारा दर्ज युवाओं की नामावली मेगा रोजगार मेला में शामिल होने के लिए रायपुर भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07864-284074 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *