छत्तीसगढ़

08 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

दुर्ग, दिसंबर 2022/ जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 08 दिसंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सेलूद में प्रातः 8ः00 बजे से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी अपेक्षित की गई है। युवा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों की आयु 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष सेे ऊपर 02 वर्ग निर्धारित किया गया है। युवा उत्सव में 28 विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी), शास्त्री गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्री गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदगम वादन (सभी शास्त्री वादन शैली में), हार्माेनियम वादन, गिटार वादन, मणीपुरी, उड़िया, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी, वक्तृत्व कला (तात्कालीन भाषण) शामिल है।
इसके अतिरिक्त ओपन कैटेगरी पारम्परिक एवं अन्य गतिविधियों के अंतर्गत सुआ, पंथी, कर्मा, सरहुल नाचा, बस्तरियां लोक नृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़ एवं चाल, रॉक बैण्ड, पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर, चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद-विवाद (तात्कालिक एवं समसमायिक विषय), क्विज, निबंध, कबड्डी खो-खो, कुश्ती एवं राज्य के लोक साहित्य को भी शामिल किया जाएगा।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में विकासखण्ड स्तर से चयनित एवं जिले के मूल निवासी कलाकार भाग लेने के पात्र होंगे। पंजीयन के समय कलाकारों को आयु एवं मूल निवास का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिला स्तरीय आयोजन से चयनित अभ्यर्थी को राज्य प्रतिभागी के लिए मौका दिया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2023 को किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी एवं कलाकार नोडल अधिकारी श्री पोखन लाल साहू, मो. न. 9301415506 से सम्पर्क कर सकते है एवं कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला दुर्ग, पं. रविशंकर स्टेडियम में संपर्क कर पंजीयन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *