छत्तीसगढ़

*ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के लिए आयोजित प्रशिक्षण में दी गई वन अधिकार कानूनों की जानकारी*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, दिसंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आज देवरगांव कलस्टर में ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में एफईएस एवं नव निर्माण चेतना मंच द्वारा प्रतिभागियों को वन अधिकार कानून की पृष्ठभूमि, प्रावधान एवम सामुदायिक वन अधिकार तथा वन संसाधन अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया। कलस्टर में शामिल 11 ग्रामों के प्रतिभागी उपस्थित थे। इन ग्रामों में देवरगांव, पंडवनिया, पकरिया, ठाड़पथरा, चूकतीपानी, चिकनियाटोला, तवाडबरा, सारबहरा, पतरकोनी अंजनी एवं नेवसा शामिल है। प्रतिभागी के रूप में वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, सचिव, दो महिला सदस्य तथा संबंधित पंचायतों के सचिव, पटवारी एवं वनरक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *