छत्तीसगढ़

संभाग स्तरीय ओलंपिक खेलों का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 में

  • संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे ने अधिकारियों को दिये तैयारी के निर्देश
  • 3500 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
    दुर्ग, दिसंबर 2022/ संभाग स्तरीय ओलंपिक खेलों का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 में होगा। आयोजन की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आज हिंदी भवन में संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे ने ली। संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि संभाग स्तरीय ओलंपिक खेलों में लगभग 3500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सभी खिलाड़ियों के रहने एवं खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल टीम आदि की तैनाती भी हो जाए। संभागायुक्त ने सभी जिलों के जिला पंचायत सीईओ के साथ ही खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उन्हें सौंपे दायित्वों के संबंध में चर्चा की। अधिकारियों ने विस्तार से अपनी तैयारियों की जानकारी दी। संभागायुक्त ने कहा कि खेलों के दौरान मेडिकल इंतजाम बहुत जरूरी हैं। चूंकि इन खेलों में सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सेदारी करेंगे अतएव मेडिकल टीम की पर्याप्त व्यवस्था जरूरी है। मौके पर मोबाइल मेडिकल टीम मौजूद रहे। इसके साथ ही कबड्डी जैसे खेलों के पूर्व मेडिकल टीम सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण कर लें। संभागायुक्त ने भोजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भोजन का समय इस तरह रखा जाए ताकि सभी खिलाड़ी बिना किसी दिक्कत के भोजन कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने खेल स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। चलित टायलेट आदि की सुविधा भी रखने के निर्देश दिये गये। संभागायुक्त ने कहा कि सभी जिलों के खिलाड़ियों के साथ पीटीआई भी रखे जाएं ताकि व्यवस्था बनाये रखने में आसानी हो। उल्लेखनीय है कि संभागस्तरीय ओलंपिक में 14 तरह के खेल होंगे।
    युवा महोत्सव का आयोजन होगा 22 एवं 23 दिसंबर- संभागायुक्त ने संभागस्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन की तैयारियों के बारे में समीक्षा भी की। इसका आयोजन 22 एवं 23 दिसंबर को होगा। संभागायुक्त ने कहा कि छोटे से कार्यक्रमों के लिए छोटा मंच और बड़े आयोजनों के लिए बड़ा मंच बना दें। इससे सभी प्रतिभागियों को सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *