बिलासपुर, दिसम्बर 2022/प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जिले में पीआईए स्तर पर 7 माईक्रोवाटरशेडवार बिटकुली/रिगरिगा, डांड़बछाली/पहाड़बछाली, नगोई, नगपुरा, नवागाँव (सोन), तुलूफ, कसईबहार में सचिव के संविदा पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदित पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। वांछित योग्यताधारी आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही 20 दिसम्बर 2022 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला बिलासपुर जलग्रहण प्रकोष्ठ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
संबंधित खबरें
राज्यपाल श्री डेका से डॉ. चटर्जी ने की भेंट
रायपुर, 14 सितंबर 2024/ राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ. सौरव चटर्जी ने सौजन्य भेंट की।
कोविड से सुरक्षा के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य, जिले में शुक्रवार को 10,211 हितग्रहियों को लगा कोविड का टीका,
जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में कोविड से सुरक्षा टीका के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। जिले में 17 दिसंबर को 10 हजार 211 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 18 से 44 वर्ष वाले 7,928 हितग्राही और 45 वर्ष से अधिक आयु के 2,283 हितग्राही शामिल है। कलेक्टर […]