जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने करें प्रोत्साहित, कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक
कवर्धा, दिसंबर 2022। प्राईवेट सेक्टर में भारत की प्रतिष्ठित कंपनियों में छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ से बाहर राज्यों में लगभग 46 हजार पदों पर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर में मेगा रोजगार, प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन माह दिसंबर 2022 के द्वितीय या तृतीय सप्ताह में किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संबधित अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंप में जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़े। इसके लिए युवाओं को प्रेरित करें।
जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि इस मेगा कैम्प में बैंकिग एंड फायनेन्स सेक्टर में 255, आई.टी. सेक्टर में 2805, टूरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी सेक्टर में 3055, लॉजिस्टिक सेक्टर में 1801, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 18628, रिटेल सेक्टर में 6480, सिक्यूरिटी सेक्टर में 642 तथा सिलाई सेक्टर में 12800 रिक्त पदों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा। विभिन्न सेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, आई.टी.आई., इंजीनियरिंग डिप्लोमा, पॉलीटेक्निक तथा स्नातक निर्धारित है। उक्त पदों के लिए वेतनमान 8,000 से 15,000 प्रतिमाह तक निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है अथवा वॉट्सएप नंबर 96917-53550, 81036-38917 पर प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक सलग्न गूगल शीट ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्अदूच्ल्ल3ळज1छच्इअमब्9 में जानकारी दे सकते हैं।
