छत्तीसगढ़

ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता पर जिला स्तरीय ऑनलाईन चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

जिले के समस्त विद्यार्थी दो ग्रुप के माध्यम से भाग ले सकेंगे
बीजापुर, दिसम्बर 2022- छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय पर ऑनलाईन चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए दो गु्रप निर्धारित है ग्रुप A में कक्षा 5वीं से 8वीं तक विद्यार्थी एवं  ग्रुप B में 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। एक छात्र कोई भी एक या फिर दोनों प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे। चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु  A3/A4 आकार के शीट में प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अपनी कल्पना को चित्रित करना होगा। छात्र-छात्राओं को चित्रकला सामग्री पेंसिल, रंगीन पेंसिल, ऑयल पेंट, अथवा पानी के रंगो का उपयोग करना होगा। शीट के अंत में छात्र-छात्राओं कों अपना नाम, कक्षा एवं स्कूल का नाम स्पष्ट अक्षरों में लिखना होगा।
स्लोगन प्रतियोगिता  में भाग लेने हेतु प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अधिकतम 2 स्लोगन स्कैच पेन से लिखना है एवं अंत में अपना नाम, कक्षा, स्कूल का नाम लिखना है।
शिक्षा विभाग से जिले के समस्त स्कूलों के स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है। स्कूल स्तर पर प्रत्येक  ग्रुप से चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी एवं स्लोगन को जिला स्तर पर व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक या ऑनलाईन व्हाटसएप ईमेल के माध्यम से संकलित कर प्रत्येक  ग्रुप के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चित्रकारी एवं स्लोगन को ऑनलाईन भेजने के लिए व्हाटसएप नंबर 9300-109263 ईमेल  dobijapur@creda.org.in में 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2022 तक भेजा जाना है।
प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक नगद पुरूस्कार- चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में  ग्रुप A और B में अलग-अलग पुरूस्कार प्रदान की जाएगी।
चित्रकारी में  ग्रुप A और B में प्रथम पुरूस्कार 5-5 हजार रूपए, द्वितीय पुरूस्कार 3-3 हजार रूपए एवं तृतीय पुरूस्कार 2-2 हजार रूपए इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता के  ग्रुप A और B में प्रथम पुरूस्कार 5-5 हजार रूपए, द्वितीय पुरूस्कार 2-2 हजार रूपए एवं तृतीय पुरूस्कार 1-1 हजार रूपए आयोजक छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा प्रदान किया जाएगा।

हैप्पीनेस एक्सप्रेस, आई मिलकर सहभागिता निभायें समाज में बदलाव लायें -नीरज गेरा
बीजापुर, दिसंबर 2022-जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जिला पंचायत सभाकक्ष एवं शासकीय महाविद्यालय बीजापुर में 05 एवं 06 दिसंबर 2022 को हैप्पीनेस एक्सप्रेस कार्यक्रम का युवाओं एवं स्वयंसेवकों का क्षमतावर्धन एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। मोटीवेशनल स्पीकर एवं फैसिटेलिटिटर श्री नीरज गैरा द्वारा कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम बीजादूतीर स्वयंसेवकों के लिए उत्साहवर्धन एवं मोटिवेशन के रूप में काम करेगा और प्रशासन को सामाजिक सहभागिता के लिए स्वयंसेवकों से सहयोग प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के प्रांरभ में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक द्वारा राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर नीरज गेरा का स्वागत किया गया।
हैप्पीनेश एक्सप्रेस कार्यक्रम के अंतर्गत नीरज गेरा द्वारा गतिविधियों के माध्यम से स्वयं सेवा पर दृष्टिकोण एवं समझ बताते हुए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, नारी सम्मान एवं अपने निजी जीवन में उत्साह एवं खुशियों को किस तरह व्यवस्थित करते हुए परिवार एवं समाज में व्यवहार परिवर्तन को बेहतर बनाये जा सकता है इस पर युवाओं को प्रेरित किया गया। हर क्षण को खुशी से व्यतीत कर सकरात्मक उर्जा कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही हैप्पीनेश के साथ कार्य करने पर कार्य सरलता के साथ होने की बात बताई गई। बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा किया गया कि आप लोगों के द्वारा पूर्ण रूप से निस्वार्थ भाव से कार्य किया जा रहा है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उक्त कार्यक्रम में यूनिसेफ जिला सलाहकार श्री भरत साहू द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु फैसिटिलेट किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय मानव दिवस सप्ताह का आयोजन
बीजापुर, दिसंबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग के मार्गदर्शन मे  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा  25 नवंबर से 10 दिसंबर तक महिलाओं के विरूद्ध हो रही हिंसा समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं के संबंध में संचालित विभिन्न योजनाओंध्वैधानिक अधिकारध्महिला हेल्प लाईन 181 सखी वन स्टॉप सेंटर, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, महिलाओं एवं बच्चों के अनैतिक व्यापार अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, बालक कल्याण समिति, दत्तक ग्रहण विनियमन पर जानकारी देते हुए बताया गया कि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे, बाल श्रमिक, बाल भिक्षावृत्ति, अपशिष्ट संग्रहण में लिप्त बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोडने, बाल विवाह रोकथाम के दुष्परिणाम की जानकारी, चाईल्ड हेल्प लाईन नंम्बर 1098 की जानकारी प्रदाय किया जा रहा है इस दौरान महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती शीला भारद्धाज, केन्द्र प्रशासक श्रीमति सुनिता तामडी, केस वर्कर पुष्पा बंजारे एवं बाल संरक्षण इकाई से कांउसलर नगीना लेकाम द्वारा जिले के विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में जाकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, वर्तमान में भैरमगढ़ भोपालपटनम में शिविर का आयोजन किया गया है।

विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने स्कूली छात्राओं को किया सायकल वितरण

बीजापुर, दिसंबर 2022 स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मण्डावी ने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी की  129 छात्राओं को सायकल वितरण किया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।उपस्थित छात्र छात्राओं को विधायक श्री विक्रम मण्डावी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरस्वती सायकल योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसके तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सायकल वितरण किया जा रहा है, इससे  छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी।उन्होंने आगे कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है और जिस भी विषय मे रुचि है उसे पूरा करने के लिए परिश्रम करें और अपने रुचि को अपने शिक्षक व माता पिता को जरूर बताएं ताकि वे आपके आगे बढ़ने में आपके सहायक बनेंगे।उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा “बीजापुर का स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर जिले का पहला स्कूल है बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये, शासन की योजना के तहत सायकल वितरण किया जा रहा है, जिससे की  छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी।” जिला पंचायत एवं  बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहुर रावतिया,  उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सल्लूर,जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम,सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *