जगदलपुर, दिसंबर 2022/ दो दिवसीय संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन बुधवार सात दिसंबर से जगदलपुर के लालबाग में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दस बजे प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री दीपक बैज करेंगे तथा विशिष्टि अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद श्रीमती फुलोदेवी नेताम तथा कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वय श्री संतराम नेताम और श्री विक्रम शाह मंडावी, कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, कांकेर विधायक श्री शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक श्री अनुप नाग, नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक श्री राजमन बेंजाम, क्रेडा अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू उपस्थित रहेंगी।