छत्तीसगढ़

वनांचल क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा कराया जा रहा उपलब्ध

कवर्धा, दिसंबर 2022। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने ग्राम बाहपानी के संबंध में सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड पंडरिया को निरीक्षण कर रिर्पोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि ग्राम बाहपानी में 4 बसाहट है जिसमें 4 नग हैंडपंप, 01 नग सोलर पावरपंप, 3 नग संरक्षित झिरिया एवं 02 नग पक्का कुंआ स्थापित है। जिससे ग्रामवासी पेयजल के लिए उपयोग करते है। ग्राम बाहपानी के बसाहट भुलीनदादर में 01 नग चालू अवस्था में हैंड पंप स्थापित है एवं 02 नग संरक्षित झिरिया है। विभाग द्वारा समय-समय पर स्त्रोतों में क्लोरीनेशन कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे ग्रामवासियों को पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। नलकूप खनन कार्य के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
इसी तरह ग्राम पंचायत सेंदूरखारके आश्रित ग्राम बांगर के बसाहट चाउरडोंगरी विरत बसाहट है। ग्राम चाउरडोंगरी में 02 नग पक्का कुंआ एवं 01 नग संरक्षित झिरिया स्थापित है। नलकूप खनन कार्य के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *