अम्बिकापुर, दिसम्बर 2022/ जिले के 60 महिला श्रमिकों को संचालित भगिनी प्रसूति सहायता योजना का लाभ मिला। योजना के तहत प्रति हितग्राही को 20-20 हजार रुपये दिए गए। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा अधिक से अधिक हितग्राहियों योजनाओं को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भगिनी प्रसूति सहायता योजना की राशि में वृद्धि की घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत अब पात्र महिला श्रमिकों को 10,000 रुपए की अतिरिक्त सहायता के साथ कुल 20,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिससे की महिलाओं को प्रसव के दौरान पोषण एवं अन्य समस्या का सामना ना करना पड़े। योजना के अंतर्गत सभी पंजीकृत महिला श्रमिकों को शामिल किया गया है ताकि उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। योजना का लाभ लेने के लिए महिला श्रमिक का भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण, छत्तीसगढ़ में पंजीकरण आवश्यक है साथ ही उनके पास विभाग द्वारा जारी श्रम कार्ड भी होना आवश्यक है।