छत्तीसगढ़

12 दिसंबर से शुरू होगी संभाग स्तरीय युवा महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता 5800 प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में दिखाएंगे प्रतिभा

अम्बिकापुर, दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने मंगलवार को आयोजित कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संभाग स्तरीय युवा महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए समय पर सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में 12 से 15 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में संभाग के जिलों के करीब 5 हजार 800 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके साथ ही 25 दिसंबर 2022 को लोक कला महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था अंबिकापुर में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिन में तथा युवा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम में संध्या के समय करें ताकि दोनों आयोजन प्रतिदिन होता रहे। उन्होंने बैठक में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने व ईपिक कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी पात्र महाविद्यालयीन एवं स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों की ईपिक कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्कूली बच्चों के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु लगाए जा रहे शिविर के बारे में समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री में तेजी लाने के  निर्देश  दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर श्री ए.एल. ध्रुव, समस्त एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *