*जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर समुचित रूप से हो क्रियान्वयन*
*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, दिसंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में आज जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और पीएमओ पोटर्ल, मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं कलेक्टर जनशिकायत में प्राप्त प्रकरणों के निराकारण की विभागवार समीक्षा की। उन्होने जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर समुचित रूप से क्रियान्वयन तथा सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने जनशिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के समीक्षा के दौरान रेल लाइन, नहर, सड़क निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण सहित अन्य विकास कार्यो के लिए भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण, नगरीय क्षेत्रों में अनियमित भवनों का नियमितीकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने, पर्यटन स्थलों एवं सास्कृतिक महत्व के स्थलों की साफ-सफाई एवं जनसुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा गौठानों में पैरादान से अधिक से अधिक पैरा एकत्रित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने दोनो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शिविरों के माध्यम से स्कूली बच्चों का शत प्रतिशत जाति प्रमाण बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चिन्हित सभी दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने तथा आकलन शिविरों में उन्हें आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण एवं इलाज मुहैया कराने कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हो चुके कार्यो के संधारण-संचालन तथा स्थाई विद्युत कनेक्शन दिलाकर पंचायतों से मासिक बिल भुगतान सुनिश्चित करने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने असंगठित क्षेत्र के सभी निर्माण श्रमिकों का शिविरों के माध्यम से श्रमिक पंजीयन कराने तथा आधार अपडेशन के लिए लगाये जा रहे शिविरों की जानकारी के लिए मुनादी कराने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत पंचायतो के सहयोग से हर सप्ताह बच्चों को अण्डा, केला एवं खीर खिलाने तथा मनरेगा के तहत नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों को महिला एवं बाल विकास विभाग को हस्तांतरित करने कहा।
कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी व्यवस्था के लिए नियुक्त सभी जिला नोेडल अधिकारियों को नियमित रूप से धान उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण करने, जिले के छह गौठानों में निर्माण हो रहे रीपा की प्रगति का जायजा लेने के साथ ही जनशिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा एवं देवसिंह उईके सहित सभी विभागांे के जिला अधिकारी उपस्थित थे।