सड़कों में पाए जाने वाले मवेशियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने दिए निर्देश
समय सीमा की बैठक में
धमतरी, दिसम्बर 2022/ ज़िले में आगामी 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक समर्थन मूल्य में रागी और कोदो की खरीदी की जाएगी। आज समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले में समर्थन मूल्य पर मिलेट्स खरीदी की जानकारी ली। वन मंडलाधिकारी श्री मयंक पांडेय ने इस मौके पर बताया कि चालू खरीफ विपणन वर्ष में ज़िले के 18 वनोपज संग्रहण केंद्रों में 542 किसानों से कोदो 30 रूपये प्रति किलो और रागी 33.75 रूपये प्रति किलो की दर से खरीदी की जाएगी। इसमें 309 किसानों से अनुमानित 770 क्विंटल रागी और 233 किसानों से अनुमानित 578 क्विंटल कोदो की खरीदी की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया है कि उत्पादित कोदो और रागी को संग्रहण केंद्रों में लाने से पहले अच्छी तरह से साफ करके और सुखा कर लाएं, जिससे खरीदी में सुविधा हो। ज्ञात हो कि जिन वनोपज संग्रहण केंद्रों में कोदो और रागी की खरीदी की जानी है, इनमें अछोटा, मोंगरागहन, छुही, दुगली, राजपुर, घोटगांव, बेलरगांव, सेमरा, रतावा, नगरी, निर्राबेड़ा, तुमड़ीबहार, बोराई, गट्टासिल्ली, सिंगपुर, पठार, बिरझुली और मोहंदी है।
सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत बैठक में कलेक्टर ने सड़कों में पाए जाने वाले मवेशियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुनः दिए हैं, ताकि शहर की यातायात बाधित ना हो और लोगों को सड़कों में आवाजाही में सहूलियत हो। बैठक में समय सीमा के विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने गुणवत्ता के साथ प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे और स्वान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।