- रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण की दिशा में तेज गति से कार्य करने की आवश्यकता
- स्थानीय स्तर पर बहुतायत उपलब्ध सीताफल एवं अन्य फल तथा कोदो, कुटकी, रागी, मक्का के वैल्यू एडिशन करने की आवश्यकता
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
मोहला, दिसम्बर 2022। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल तथा आश्रम-छात्रावास का प्राथमिकता से निरीक्षण करेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले आश्रम-छात्रावास अधीक्षक को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की सुराजी गांव योजना अंतर्गत रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण की दिशा में तेज गति से कार्य करने की आवश्यकता है। वन डिस्ट्रिीक वन प्रोडक्ट योजनांतर्गत स्थानीय स्तर पर बहुतायत उपलब्ध सीताफल एवं अन्य फल तथा कोदो, कुटकी, रागी, मक्का के वैल्यू एडिशन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोदो, कुटकी के समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए किसानों के पंजीयन पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने उक्त निर्देश साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री एस जयर्वधन ने उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्यों में गति लाएं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चल रहे पेच वर्क की जानकारी ली। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से पशुओं को किए जा रहे वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी लेते हुए वैक्सीनेशन की उपलब्धता एवं बीमारी के संबंध में जानकारी ली। अंबागढ़ चौकी में निर्माणाधीन वेटनरी हॉस्पिटल भवन की प्रगति की भी जानकारी ली। जिले में रीपा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इसके लिए जमीन चिन्हांकन कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्ष कटाई के संबंध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आरके आचला, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमितनाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
