छत्तीसगढ़

क्रेडा जोनल एवं जिला कार्यालय भवन का स्थानांतरण एवं शुभारंभ

दुर्ग, दिसंबर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(क्रेडा) ऊर्जा विभाग का संभागीय एवं जिला कार्यालय दुुर्ग जो कि पूर्व में पंडित मदन मोहन मालवीय स्कूल परिसर दीपक नगर दुर्ग में संचालित हो रहा था। उक्त परिसर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल संचालित होने के कारण क्रेडा के संभागीय एवं जिला कार्यालय को सिविल लाईन में मत्स्य विभाग द्वारा आबंटित भवन में संचालन हेतु जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर आवश्यकता मरम्मत एवं सुधार उपरांत स्थानांतरण हो गया है।
क्रेडा के संभागीय एवं जिला कार्यालय दुर्ग का शुभारंभ आयुक्त श्री महादेव कावरे एवं श्री विजय साहू, सदस्य क्रेडा रायपुर द्वारा किया गया। आयुक्त महोदय द्वारा कार्यालय का अवलोकन एवं परिसर का भ्रमण किया गया । उनके द्वारा नवीन कार्यालय भवन की शुभकामनाओं के साथ-साथ आगामी समय में सोलर आधारित परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन में अपारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कार्य करने हेतु कहा गया। श्री विजय साहू, सदस्य क्रेडा द्वारा कार्यालय परिसर में आम जनता को अपारंपरिक ऊर्जा स्त्रोतों के प्रदर्शन हेतु विभिन्न परियोजनाओं के मॉडल तैयार करने एवं उनकी उपयोगिता के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। आम जनता को योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिये जाने हेतु अधिकारी / कर्मचारियो को सकारात्मक कार्य करने हेतु सुझाव दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *