9 दिसम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित
बलौदाबाजार, दिसम्बर 2022/शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 दिसम्बर तक किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए आयु वर्ग अनुसार प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए 9 दिसम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए केनवास, कार्ट्रिज पेपर एवं ईजल संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कार्यालय की सहायक संचालक श्रीमती रमा उइके के दूरभाष नं. 93016-55487 और अनुसंधान सहायक श्रीमती अंजनी भगत के दूरभाष क्रमांक- 99265-88481 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीयन फॉर्म, पुरस्कार राशि, प्रतियोगिता से संबंधित नियम एवं शर्तें आदि अन्य आनुषंगिक जानकारी संस्थान की वेबसाइट cgtrti.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। पंजीयन फॉर्म संस्था के ई-मेल ntlf.trtirpr@gmail.com पर, व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा डाक से प्रेषित किए जा सकते हैं।