छत्तीसगढ़

पीएमएफएमई ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, दिसम्बर 2022/जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलौदाबाजार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत उद्यम स्थापित करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस योजना के अंतर्गत नवीन उद्यम हेतु वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत् जिले को राईस बेस्ड प्रोडक्ट्स हेतु चयनित हैं। ओडीओपी से भिन्न अन्य पूर्व से स्थापित इकाई भी अपने उद्यम के उन्नयन के लिए योजना का लाभ ले सकते है। योजना में प्रोजेक्ट लागत के 35 प्रतिशत पर क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। अधिकतम सब्सिडी 10 लाख रू. तक प्रति उद्यम है। बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अंशदान आवेदक द्वारा देय होगा। ग्रुप कैटेगिरी में स्व सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठन को फूड प्रोसेसिंग उद्यम के साथ कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर, वैल्यूम चौन,इनक्यूबसन सेंटर स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत पर अधिकतम 3 करोड़ तक क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। कुल प्रोजेक्ट 10 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए। प्रोजेक्ट में प्लांट,मशीनरी एवं टेक्निकल सिविल वर्क समाहित है। प्रोजेक्ट लागत में भूमि तथा किराये या लीज पर लिए गए शेड को शामिल नहीें किया गया है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा इसके लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कक्ष क्रमांक 63,71 में कार्यालयीन समय में एस.बी. राम प्रबंधक मो.8319922678, प्रबंधक प्रमोद कुमार टण्डन मो. 98935 72140 एवं सहायक प्रबंधक दीपक कुमार सोनी मो. 79879 20066 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट पीएमएफएमई डॉट एमओएफपीआई डॉट जीओवी डॉट इन से भी प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *