अम्बिकापुर, दिसम्बर 2022/ राजीव युवा मितान क्लब द्वारा नगर निगम अम्बिकापुर के वार्डों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 25 सत्तीपारा वार्ड में क्लब के सदस्यों द्वारा वार्ड के बच्चों की चम्मच दौड, लंगड़ी दौड़, मेंढक दौड़, फुगड़ी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसीप्रकार वार्ड क्रमांक 36 में ड्राइंग, पेंटिंग एवं स्वछता रैली का आयोजन किया गया।
ज्ञातव्य है कि लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में जोड़ने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का गठन ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के वार्डो में किया गया है। गठन के पश्चात क्लब के सदस्यों द्वारा खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है।