छत्तीसगढ़

अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल श्री शफी अहमद का दौरा कार्यक्रम

रायगढ़, दिसम्बर 2022/ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री शफी अहमद 9 एवं 10 दिसम्बर 2022 को दो दिवसीय रायगढ़ जिले के प्रवास पर आयेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद 9 दिसम्बर को प्रात: 7 अंबिकापुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे औद्योगिक पार्क पूंजीपथरा रायगढ़ आयेंगे एवं नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन द्वारा आयोजित श्रमिक सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं दोपहर 1 बजे श्रमिक चौपाल में सम्मिलित होंगे। श्री अहमद अपरान्ह 3 बजे सर्किट हाऊस भवन में जिले के श्रम विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। शाम 4.30 बजे से शाम 6 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात 8 बजे सर्किंट हाऊस भवन में रायगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों के संस्थान, संगठनों व नियोजकों से मंडल संबंधित चर्चा करेंगे। रात्रि 8.30 बजे सर्किट हाऊस भवन में नियोजक प्रोत्साहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।  छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद 10 दिसम्बर को प्रात:10 बजे सरला विला अपार्टमेंट के पास चक्रधर नगर चौक प्रगति कोचिंग सेंटर रायगढ़ में छात्र-छात्राओं से श्रमिक विचार विमर्श करेंगे। पूर्वान्ह 11 बजे सर्किट हाऊस भवन में पत्रकारजनों के साथ प्रेसवार्ता लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे लारा तहसील पुसौर में एनटीपीसी लारा के ठेकेदारों व श्रमिकों से भेंट तथा चर्चा एवं शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना अंतर्गत संचालित केन्द्र का निरीक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *