– जिले में 82 आहरण- संवितरण अधिकारियों द्वारा लंबित डिमांड राशि का किया गया निराकरण
राजनांदगांव, नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर आयकर विभाग भिलाई द्वारा टीडीएस व टीसीएस के संबंध में शासकीय डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा उपस्थित थे। कार्यशाला में आयकर अधिकारी (टीडीएस) भिलाई एवं चार्टड एकाउंटेन्ट श्री अरविंद चंद सुराना द्वारा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के आहरण-संवितरण अधिकारियों तथा उनके अधीनस्थ लेखापालों को प्रशिक्षण दिया गया। आयकर अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा के विशेष प्रयासों से जिले के 82 आहरण-संवितरण अधिकारियों द्वारा लंबित डिमाण्ड राशि का निराकरण किया गया है, जो कि दुर्ग संभाग में सर्वाधिक है।