समापन समारोह में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत जगदलपुर, दिसंबर 2022/जगदलपुर के लालबाग में आयोजित दो दिवसीय संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन के अवसर पर गुरुवार को विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्साह के साथ शामिल होने के लिए खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल भावना और अनुशासन के साथ यहां खेलों का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने खेलों की गरिमा बढ़ाई है। उन्होंने हारने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे प्रसिद्ध कवि श्री हरिवंशराय बच्चन की कविता कोशिश करने वालों की हार नहीं होती से प्रेरणा लें और अपने हार के कारणों को जानकर जीतने के लिए दुगुने उत्साह के साथ प्रयास करें।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेलों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने हारने वाले खिलाड़ियों को निराश न होकर और अधिक उत्साह के साथ आगामी प्रतियोगिता में शामिल होने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्री सुशील मौर्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कांकेर जिला के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
ली सुरक्षित वाहन चलाने की शपथ
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों ने यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलाने की शपथ ली। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाईल पर बातचीत नहीं करने, दुपहिया गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने और चारपहिया गाड़ी में सीटबेल्ट लगाकर बैठने की शपथ ली गई।