- दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ
- पहले दिन ऊर्जा एवं स्फूर्ति एवं तेज गति के पंथी नृत्य तथा उल्लास से भरपूर राउत नाचा की प्रस्तुति रही मोहक
- युवाओं ने एकल गायन एवं वादन, एकांकी नाटक, चित्रकला, डंडा नृत्य, कर्मा नृत्य की दी बेजोड़ प्रस्तुति
राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ आज महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि अब जिम्मेदारी हमारे युवा गौरव की है कि अपने छत्तीसगढ़ की पहचान सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं वरन पूरे भारत में अपनी पहचान है। स्वामी विवेकानंद के उद्धरण का स्मरण करते हुए उन्होंने युवाओं से कहा कि जागो, उठो और आगे बढ़ो, जब तक तुम्हें लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ के खेल और इसकी पहचान के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम अपनी पहचान कायम रखें और अपनी संस्कृति को जीवित रखें। पहली बार छत्तीसगढ़ में ऐसा उत्सव मनाया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ की पहचान बन रही है। बासी हमारे रगों में दौड़ रहा है। ऐसा नहीं कि बासी सिर्फ छत्तीसगढ़ में खाते हैं। छत्तीसगढ़ की बासी को अभी पहचान मिली। इस उत्सव के माध्यम से खो-खो, गिल्ली डंडा खेलने को मिल रहा है। सुआ, करमा, आदिवासी लोक नृत्य यह हमारी पहचान है। यह कार्यक्रम वार्ड, ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला, संभाग, राज्य स्तर तक जाएगा। अमेरिका तक भी छत्तीसगढ़ी संस्कृति पहुंची है। युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिये युवा महोत्सव के माध्यम से तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक तो रामायण मंडली प्रतियोगिता के माध्यम से राम का ननिहाल और कौशिल्या की जन्मभूमि व छत्तीसगढ़ की संस्कृति संरक्षित किया जा रहा है।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के पहले दिन ऊर्जा एवं स्फूर्ति एवं तेज गति से पंथी नृत्य तथा उल्लास से भरपूर राउत नाचा की प्रस्तुति मोहक रही। एकल गायन एवं वादन, पंथी नृत्य, राउत नाचा, एकांकी नाटक, चित्रकला, डंडा नृत्य, कर्मा नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा की प्रतियोगिता हुई। खेल प्रतियोगिता में कमला कॉलेज मैदान में कबड्डी, ठाकुर प्यारे लाल स्कूल में खो-खो, फुगड़ी, भौंरा, गेंड़ी, कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री ए एक्का, नोडल अधिकारी खेल श्रीमती उषा चटर्जी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन में शास्त्रीय गायन एकल में विकासखंड डोंगरगढ़ के श्री मुकेश कुमार हडग़े, गिरीश, डोंगरगांव विकासखंड के हिमांशु साहू, राजनांदगांव विकासखंड के निश्चय बंसोड़ ने भाग लिया। बांसुरी वादन में छुरिया विकासखंड के श्री कविलाश, तबला वादन में डोंगरगांव विकासखंड के श्री हिमांशु साहू, राजनांदगांव विकासखंड के हेमांक साहू, गोपी पटेल, हारमोनियम वादन में डोंगरगांव विकासखंड की कुमारी पायल कोठारी, डोंगरगढ़ विकासखंड के कुसुम मण्डावी, भरतनाट्यम में डोंगरगढ़ की यामिनी वर्मा, राजनांदगांव विकासखंड की अदिति सोनी, शास्त्रीय नृत्य कत्थक में राजनांदगांव विकासखंड की सभ्यता सोनी, चित्रकला में डोंगरगढ़ विकासखंड के योगेश कुमार वर्मा, छुरिया विकासखंड के शशि कंवर, डोंगरगांव विकासखंड के सुनील कुमार, राजनांदगांव विकासखंड के आमीनरजा, पारंपरिक वेशभूषा में राजनांदगांव विकासखंड की श्रीमती उषा चटर्जी, छुरिया विकासखंड के शशि कंवर, डोंगरगढ़ विकासखंड के हीना समरे, एकांकी नाटक में राजनांदगांव विकासखंड के परमेश्वरी वसानी, पंथी नृत्य में डोंगरगढ़ विकासखंड के श्री मनीष गायकवाड़ व साथी, डोंगरगांव विकासखंड के भिरत कुमार व साथी, राजनांदगांव विकासखंड के चेलक राम कुर्रे एवं साथी, छुरिया विकासखंड के दिव्या व साथी, राउत नाचा में राजनांदगांव विकासखंड में चन्द्रशेखर रजक व साथी, छुरिया विकासखंड के पवन यादव व साथी, डोंगरगांव विकासखंड के पवन कुमार व साथी ने हिस्सा लिया।