दो जेसीबी, तीन ट्रैक्टर, एक हाईवा और चार टिप्पर जब्त जगदलपुर, दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा दिए गए गौण खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए बुधवार और गुरुवार को खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दो जेसीबी, तीन ट्रैक्टर, एक हाईवा और चार टिप्पर को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खनि प्रशासन के उप संचालक श्री एसएस नाग ने बताया कि यह कार्यवाही ग्राम टीकनपाल में चुना पत्थर के अवैध परिवहन, बस्तर के छोटापारा में अवैध मुरुम उत्खनन और जगदलपुर तहसील के ग्राम बिलोरी, सुलीयागुड़ा में मुरुम का अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने पर किया गया। पकड़े गए सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/12/1143-1210x642.jpg)