छत्तीसगढ़

मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

मुंगेली, दिसम्बर 2022// बालकों के हितों एवं अधिकारों का संरक्षण के लिए जनपद पंचायत लोरमी में एक दिवसीय मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत लोरमी के उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव ने कहा कि जिले में मिशन वात्सल्य योजना लागू हो गया है। योजना के तहत बालकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, इसके लिए हमें मिल जुलकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में जिला कबीरधाम के बाल संरक्षण अधिकारी एवं प्रशिक्षक सत्यनारायण राठौर ने जिला नवीन दत्तक ग्रहण विनियम 2022 स्पांसरशीप एवं फास्टरकेयर, ऑफ्टरकेयर, बाल कोष के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने उद्योगपतियों, सरकारी गैर-सरकारी कर्मियों एवं व्यापारियों को जिले के ऐसे पात्र बालकों को योजना से लाभ दिलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य, एकीकृत बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक, पुलिस विभाग के निरीक्षक, संरक्षण इकाई व चाईल्डलाईन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *