छत्तीसगढ़

हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें : कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे

ग्राम पंचायत भेंड्रा के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

बैठक में गैरहाजिर सचिवो को नोटिस जारी करते हुए कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को पड़ी कड़ी फटकार

कवर्धा, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज सहसपुर लोहारा के मंगल भवन ने विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की साझा बैठक लेकर राज्य शासन की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं और राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुराजी गांव योजना के घटक नरवा, गरवा, घुरवा और बारी,गोधन न्याय योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण, 15 वित्त आयोग के कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजना के अंतर्गत होने वाले कार्य, समग्र शिक्षा सहित विभिन्न विषयों पर ग्राम पंचायत वार एवं कार्यभार गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए सचिवों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि गोबर खरीदी के उपरांत निर्धारित अवधि में खाद बनाने का कार्य स्व सहायता समूह के द्वारा कराया जाए। गौठानो में आजीविका के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करते हुए ग्रामीणों को कार्यों से जोड़ा जाए जिससे कि उनके आमदनी के स्रोत में वृद्धि हो सके। कलेक्टर श्री महोबे ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि इसका विकास आजीविका संवर्धन के लिए किया जा रहा है इसलिए समूह द्वारा उत्पादित सभी सामग्रियों बाजार में मांग अनुरूप हो सामग्री की गुणवत्ता उच्च हो पैकेजिंग का कार्य भी अच्छे से किया जाए एवं उत्पादों का व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कि समूह को बेहतर लाभ मिल सके। ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश करते हुए कहा गया कि निरंतर वे अपने ग्राम के गौठानो में भ्रमण कर गोबर खरीदी का कार्य करे और समय पर हितग्राहियों को भुगतना दिलाय। ग्राम पंचायत भेंड़रा में गोधन न्याय योजना के कार्य में लापरवाही बरतने के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत मुंबई के सचिव बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए गए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया गया कि ग्राम पंचायत भेंड्रा में निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण नहीं किया गया है। जिसके कारण क्षेत्र के तकनीकी सहायक एवं कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए तथा निर्देशित किया गया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा के अभिसरण से निर्माणाधीन सैगरीगरेशन सेंटर की कार्यवॉर समीक्षा की गई। सभी अधूरे कार्यों को इस माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश तकनीकी अमलों एवं सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए। मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य खोला जाए एवं ग्रामीणों को उसमें रोजगार दिया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय सामुदायिक शौचालय के कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा कलेक्टर कबीरधाम द्वारा की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आवास जो वर्तमान में पूर्ण नहीं हुए हैं उन्हें तत्काल हितग्राहियों से समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराया जाए। आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के कार्यों की समीक्षा की गई। 15वे वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में जिला स्तर पर अनुमोदित स्वीकृत कार्य की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने जल प्रदाय सुंदृढीकरण एवं पंप स्थापना कार्य आगामी सात दिवस के भीतर पूर्ण करें। योजना अंतर्गत पंप स्थापना कार्य में विलंब होने के कारण ग्राम पंचायत बंधी, बबई, कौड़िया, कारेसरा के सचिव को कड़ी फटकार लगाई गई। सचिवों को सचेत करते हुए कहा गया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन एवं विलंब होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित कर्मचारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी हितग्राही मूलक योजनाएं जैसे पेंशन वितरण,राशन कार्ड वितरण के कार्य समय सीमा में हो तथा ग्राम पंचायतो में सभी हितग्राहियों की सूची संधारित किया जाए जिससे कोई भी ग्रामीण इसे आवश्यकता पड़ने पर देख सके और पारदर्शिता बढे।जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे हैं नल कलेक्शन सही जगह घरों में लगे यह सुनिश्चित करे। स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर रनिंग वाटर की सुविधा निरंतर बनी रहे पंचायत स्तर पर गठित सभी समितियां अपने कार्यों को अच्छे से संपादित करें इसके निर्देश दिए गए।गौठानो में पशुधन के लिए चारे की व्यवस्था हो इसके लिए ग्रामीणों को पैरा दान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश सभी सचिवों को एवं मैदानी कर्मचारियों को दिए गए। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल के साथ उपसंचालक पंचायत, उप संचालक कृषि, क्षेत्र के सभी करारोपण अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, तकनीकी सहायक, उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव एवं जनपद पंचायत व जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *