समाज प्रमुखों ने भी समस्याओं से कराया अवगत
बलौदाबाजार, दिसंबर 2022/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में विभिन्न समाजों के प्रमुखों के साथ बैठक संपन्न हुआ।जिसमें समाज प्रमुखों को जमीन आंबटन प्रकिया,आवेदन कैसा करना है एवं कहा करना है,सामुदायिक भवन निर्माण के मांग के संबंध में आज सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।नइस दौरान बारी बारी से सभी समाज प्रमुखों ने अपनी अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर अपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने शीघ्र ही नियमानुसार कार्रवाई एवं समस्या को निराकरण करने का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिनका लाभ आम जनों को दिलाने प्रशासन सतत प्रयासरत है। उन्होंने सभी समाज प्रमुखों को योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन,सहित अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी।साथ ही सामाजिक भवन निर्माण के लंबित कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उक्त बैठक में साहू, कुर्मी,सतनामी,कलार,यादव,ब्राह्मण, सिंधी,नाई,मसीही,सिख,आदिवासी,गौड़,कंवर,निषाद,कुम्हार सहित अन्य बड़ी संख्या में समाज के प्रमुख एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
