छत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पामेड़ क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

बीजापुर, दिसम्बर 2022- जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल द्वारा अत्यंत संवेदन शील पामेड़ क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें बालक एवं कन्या रेसीडेंसिलय पोर्टा केबिन पामेड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामेड़, रेसीडेसियल तारलागुड़ा, प्राथमिक शाला मेटलाचेरू का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सुरेश गोटा माध्यमिक शाला मेटलाचेरू, आलम कामेश्वर, सुमन वासम, अधीक्षिका एस कोट्रंगी हाईस्कूल चन्दूर, भूपेन्द्र कुमार कश्यप, तोकल सत्यानारायण प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया है। कारण असंतोषजनक पाए जाने पर अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती की जावेगी। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल के द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में स्वयं जाकर छात्र-छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन एवं पाठ्यक्रम पूर्ण हुआ अथवा नहीं इसकी जानकारी लिया। संस्था प्रमुखों को समय-सीमा पर पाठ्यक्रम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं पाठ्यक्रम अपूर्ण होने पर प्राचार्यों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही बालक एवं कन्या पोर्टा केबिन के छात्र-छात्राओं से मिलकर भोजन व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं का जायजा लिया। अधीक्षक एवं अधीक्षिका को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं को मीनू अनुसार भोजन करवाएं शिकायत पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही की जावेगी। छात्रों ने भ्रमण करवाने की मांग की इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा से चर्चा कर भ्रमण करवाने का आश्वासन दिया साथ में श्री एमव्ही राव सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बीजापुर उपस्थित थे।

जिले में पहली बार होगी बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठकप्रभारी मंत्री, सांसद एवं सभी विधायकगण होंगे शामिलबैठक की सभी आवश्यक तैयारी हेतु नामजद अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

बीजापुर, दिसम्बर 2022- 10 दिसम्बर दिन शनिवार को जिले में पहली बार होगी बस्तर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल करेंगे, जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित होंगे। वहीं बस्तर संभाग के सांसद एवं सभी विधायकगण बस्तर कमिश्नर, आईजी सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, सीईओ जिला पंचायत सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस
मनरेगा में मजदूरी दर प्रतिदिवस 204 रुपए


बीजापुर 09 दिसंबर 2022- महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत जाबकार्डधारी परिवारों को  वर्ष भर में 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराये जाने के प्रावधान है । जाबकार्ड धारी मजदूरों को  प्रत्येक दिवस 204 रुपए की मजदूरी प्रदान की जाती है।  जिले की ग्राम पंचायतो में पर्याप्त मात्रा में कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त जानकारी देते हुए 7 दिसंबर को जिले की ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयेाजन किया गया।            ग्राम पंचायतों में कार्य स्थल पर श्रमिकों को जानकारी देते हुए बैकिंग सेवाओं में आने वाली कठिनाइयों के बारे में जागरूक किया गया। श्रमिकों के खातों में मनरेगा योजना की राशि नहीं आने के प्रमुख  कारण एवं समाधान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बीजापुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित19 दिसम्बर 2022 तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है

बीजापुर, दिसम्बर 2022- एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बीजापुर शासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। जिसके लिए 19 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय सायं 5ः30 बजे तक महिला एवं बाल विकास परियोजना बीजापुर में व्यक्तिगत रुप से अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन जमा किया जा सकता है। रिक्त पदों के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंटापाल के आंगनबाड़ी केंन्द्र हिरोली में कार्यकर्ता के 1 पद रिक्त है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया। इसी तरह सहायिका के रिक्त पद हेतु ग्राम पंचायत कचिलवार के तेलमपारा कचिलवार में 1 पद, ग्राम पंचायत पदमुर के आंगनबाड़ी केन्द्र पेद्दाजोजेर स्कूलपारा में 1 पद, ग्राम पंचायत गमपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र कुवेम, कर्रेपारा, मुच्चापारा के आंगनबाड़ी केंन्द्र  में 1-1 पद, रेड्डी के आंगनबाड़ी केन्द्र रेड्डी स्कूलपारा में 1 पद, पेदाकोरमा के आंगनबाड़ी केन्द्र बोड़लापुसनार में 1 पद, गोंगला के आंगनबाड़ी केन्द्र चोखनपाल पटेलपारा में 1 पद एवं ग्राम पंचायत पिड़िया के आंगनबाड़ी केन्द्र पिड़िया लेकामपारा में सहायिका के 1 पद हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।
आंगनबाड़ी के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उर्त्तीण एवं सहायिका के लिए 8वीं उर्त्तीण निर्धारित की गई है।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति संबंधि निर्देश-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद के लिए 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 01 वर्ष या 1 वर्ष से अधिक सेवा कार्यकर्ता/सहायिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छुट दी जाएगी। परियोजना अधिकारी द्वारा जारी किया गया अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किया जाएगा। आवेदिका उसी ग्राम या वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम या वार्ड में आंगनबाड़ी के केन्द्र स्थित है। शहरी /ग्रमीण/आदिवासी परियोजना में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी। इस अनुसार भी कोई आवेदिका न मिलने पर आठवी, पांचवी उर्त्तीण रखी जावेगी। सहायिका पद में उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण के लिए अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति लगाया जाना अनिवार्य होगा तथा अंतिम चयन आदेश पूर्व मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ अंकसूची सहित आवश्यक सभी दस्तावेज स्व-प्रमाणित हो। अंतिम चयन के समय मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए समुचित प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा। सत्यापन ना होने पर नियुक्ति आदेश निरस्त माना जायेगा। सभी दस्तावेज अभ्यर्थी द्वारा स्व-प्रमाणित कर लगाऐंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसे यह शपथ पत्र देना होगा कि छः महीने में स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगी। अन्यथा उसकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी। वहीं पति का प्रमाण पत्र शहरी क्षेत्र के लिए नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा आवेदक को प्रस्तुत करना होगा। विधवा को मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक की पात्रता होगी।

महिला हितों की बातबालिका शिक्षा एवं ग्रामवासियों को जागरूक करने संवैधानिक सुविधाओं का कैसे करें बेहतर उपयोग

बीजापुर, दिसंबर 2022- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिरण हेतु विशेष अभियान 25 नवंम्बर 2022 से 10 दिसंम्बर 2022 तक विधिक जागरूकता चलाया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत बासागुड़ा के आश्रम में बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं थाना बासागुड़ा के आरक्षकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ग्रामवासियों को जागरूक करने हेतु सवैंधानिक अधिकारों की जानकारी दिया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक, श्रीमती मंजुला कुजुर, महिला संरक्षण अधिकरी शीला भारद्वाज, केस वर्कर कुमारी पुष्पा बंजारे, द्वारा महिलाओं को महिला संरक्षण से संबंधित कानून (अनैतिक व्यापार अधिनियम) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम की जानकारी, कार्यस्थल यौन उत्पीडन 2013, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अंतर्गत गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया। बाल संरक्षण तंत्र, बालक कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड, बाल विवाह, बाल श्रम, अधिनियम की जानकारी दिया गया। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों को बनाये रखने के दिशा में किसी भी प्रकार के दशा मे कानून विरोधी गतिविधि होने पर महिला हेल्प लाईन 181 पर टोल फ्री नम्बर पर सूचित कर जानकारी दिया जा सकता हैं, जिससे की महिलाओं एवं बालिकाओं के समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *