- हर ग्राम पंचायत में सीएससी स्थापित करने की आवश्यकता
- अपने कार्य क्षेत्र में होने वाले नए परिवर्तन से लगातार होते रहें अपडेट
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीएससी सेन्टर के संचालकों को किया गया सम्मानित
- समस्याओं एवं चुनौतियों पर हुई चर्चा, कार्य दक्षता बढ़ाने दिया गया प्रशिक्षण
- लोक सेवा केन्द्र, सामान्य सेवा केन्द्र, आधार सेवा केन्द्र एवं बैंकिंग सेवा केन्द्र संचालकों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला ई-डिस्ट्रिक परियोजना संपन्न
राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में लोक सेवा केन्द्र, सामान्य सेवा केन्द्र, आधार सेवा केन्द्र एवं बैंकिंग सेवा केन्द्र संचालकों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला ई-डिस्ट्रिक परियोजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जनसामान्य के सेवा की दृष्टिकोण से कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से दी जा रही सेवाएं महत्वपूर्ण हैं। जिला मुख्यालय से दूर रहने वाले नागरिकों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र तथा बैंकिंग सेवाएं दी जा रही हंै। उनके समय एवं श्रम की बचत हो रही है और सुविधाएं मिल रही हंै। वीएलई को अधिकृत रूप में चिन्हांकित कर यह दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जनचौपाल या जनसमस्या निवारण शिविर में भी उनके लिए कहीं शिकायत नहीं आई है। जिससे यह पता चलता है कि इस सेक्टर से जुड़े सभी लोग बहुत अच्छा कार्य कर रहे हंै। इस कार्यशाला में वे अपने अनुभव और अपेक्षाओं को साझा करने के साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में होने वाले नए परिवर्तन से लगातार अपडेट होते रहें। कलेक्टर ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में सीएससी स्थापित करने की आवश्यकता है। जिससे नागरिकों को सुविधाएं मिलेगी और विकासखंड तक नहीं आना होगा। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन में सीएससी सेन्टर स्थापित करने का प्रयास करें। यह एक अवसर है जिसके माध्यम से आप सभी न केवल लोगों की सेवा कर रहे हंै, बल्कि आपको भी इससे रोजगार मिल रहा है। कई योजनाओं में आप सभी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में सीएससी सेन्टर की अधोसंरचना विकसित की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ प्रदाता को रीपा से जोडऩे की पहल की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीएससी सेन्टर के संचालकों को सम्मानित किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार ने कहा कि आधार सिडिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जो नए परिवर्तन आए हैं, उसे अपडेट करते हुए कैसे इसका उपयोग करना है तथा बढ़ावा देना है, यह अच्छे तरह से सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सीएससी की विभिन्न कार्यों में भूमिका बढ़ती चले जा रही है। आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, धान खरीदी, फसल बीमा जैसे योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कैसे इस दिशा में अच्छा कार्य किया जा सके कि यह कारगर साबित होगी। इसके लिए प्रशिक्षण पर ध्यान दें। संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा ने कहा कि सीएससी द्वारा दी जा रही सेवाएं महत्वपूर्ण है। सभी इस कार्यशाला से लाभान्वित होंगे एवं नई जानकारी सीखने का एक अच्छा अवसर है।
राज्य सीएससी प्रमुख श्री मदन मोहन राऊत ने कहा कि राजनांदगांव जिले में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा दी जा रही सेवाएं देश भर में आगे हैं। अभी 750 से अधिक सर्विस ऑनलाइन मोड पर दी जा रही हंै। बैंकिंग डीजी सर्विस व बैंकिंग सर्विस नागरिकों को मिल रही है। डीबीटी के माध्यम से वित्तीय समावेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएससी के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सेवाएं दी जा सकती है। यह एक सामाजिक उत्तरदायित्व है। आयुष्मान कार्ड की दिशा में जिले में बहुत अच्छा कार्य किया गया है। इसके लिए सचिव एवं मितानिन से सहयोग ले सकते हैं एवं हितग्राहियों की सूची का मिलान करें। प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अनिल तिवारी ने कहा कि आधार से लिंक होने के कारण डीबीटी का महत्व है। अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेट कराना है। उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से शासन की योजनाओं का नागरिकों को लाभ मिल पायेगा। इस अवसर पर ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा ने कार्यशाला के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला में कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं, शंकाओं एवं चुनौतियों पर चर्चा हुई। आधार एवं सीएससी संचालकों को विस्तृत प्रशिक्षण के साथ कार्य कुशलता में वृद्धि तथा उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के ऑनलाईन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही कार्यदक्षता बढ़ाए जाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, चिप्स आधार प्रमुख श्री रूपेश पांडेय, यूआईडीआईए से श्री अनित कुमार, श्री सौरभ रामटेके, सीएससी जिला प्रबंधक श्री आशीष स्वर्णकार, श्री रवि सोनी सहित सीएससी संचालक उपस्थित थे।