छत्तीसगढ़

3765 युवाओं ने नर्सिंग असिस्टेंट बनने के लिए दिखाया कौशल

दुर्ग, दिसम्बर 2022/स्टेडियम में चल रही नर्सिंग असिस्टेंट नर्सिंग वेटरनरी भर्ती में 3765 युवाओं ने अपना कौशल दिखाया इस दिन के लिए टोटल 7530 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कर रखा था और 307 युवाओं के द्वारा रन पास किया गया इस ट्रेड के लिए टोटल 23000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है 12 दिसंबर 2022 को रैली का आखिरी दिन है सेना भर्ती रैली में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं बुनियादी सुविधाओं के अतिरिक्त खाने पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि इन युवाओं के रूकने और भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई है और सारी व्यवस्थाओं की निरंतर मानिटरिंग कराई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपसंचालक जनशक्ति नियोजन श्री राजकुमार कुर्रे ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से युवाओं की सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। नोडल अधिकारी लगातार स्थिति की मानिटरिंग में लगे हुए हैं। जहां भी किसी तरह की दिक्कत होती है समाधान के लिए तुरंत निर्देशित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा नियमित रूप से सेना भर्ती स्थल में पहुंच कर सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं और नोडल अधिकारियों से लगातार व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं।
मेजर जनरल धर्मराज राय वीएसएम, एडीजी, आरटीजी, आईएचयक्यू ऑफ एम ओ डी (आर्मी) और ब्रिगेडियर विग्नेश मोहंती कमांडर सीओएसए एच क्यू ने भर्ती रैली के लिए जिला प्रशासन द्वारा कराए गए अवस्थाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मध्य आवागमन की सुविधा बेहतर होने के कारण भर्ती के लिए दुर्गा का चयन किया गया। भर्ती के लिए रविशंकर स्टेडियम अनुकूल है प्रशासन ने बड़ी संख्या में आने वाले आने वाले युवाओं के लिए बेहतर व्यवस्था की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *