छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का किया शुभारंभ

  • जिले के सभी तहसील में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष की शुरूआत
    राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज तहसील कार्यालय राजनांदगांव से जिले में सभी तहसील में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए जनसामान्य के लिए उपलब्धता और उनकी समस्या दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पंचायत जनचौपाल के संबंध मे तहसील राजनांदगांव के पटवारियों से भी बात की और उन्हें लोगों की समस्याओं का निराकरण करने कहा।
    उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर जिले में मैदानी स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर उपस्थित रहने के लिए विकेन्द्रीकृत जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कलेक्टर, जनपद, तहसील और पंचायतों में भी प्रति सप्ताह जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। प्रति सोमवार को ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, सचिव, कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहते हैं। जिसका सकारात्मक प्रभाव मैदानी स्तर पर नजर आ रहा है। राजस्व विभाग में पटवारियों की उपलब्धता ग्राम पंचायत स्तर पर सुनिश्चित कराने के लिए सोमवार को प्रात: 11 बजे सभी अनुविभागाीय अधिकारी अपने तहसीलों में पटवारियों की ऑनलाइन बैठक लेकर धान खरीदी, रकबा सुधार, नामांतरण सीमांकन, बंटवारा, नक्शा सुधार जैसे आमजन से जुड़े विषयों के कार्य की मॉनिटरिंग और समीक्षा कर रहे हैं। जिससे प्रशासन में कसावट के साथ तकनीक के स्मार्ट उपयोग से कार्यालयीन समय की भी बचत होती है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री चितेश देवांगन, सुश्री देविका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *